Powered By Blogger

Wednesday, September 24, 2014

शहीद भगत सिंह के १०८ वें जन्म दिवस पर


           जुलूस एवं सभा

स्थान - मुख्य द्वार बीएचयू से अस्सी घाट
दिनांक - २७ सितम्बर २०१४
समय - सांय ४.३० बजे

संयोजक - भगत सिंह छात्र मोर्चा (बीसीएम)

 


 
 
शहीद भगत सिंह के १०८ वें जन्म दिवस पर भगत सिंह छात्र मोर्चा ने जुलूस निकला और सभा का आयोजन किया | जुलूस मुख्य द्वार बीएचयू से शुरू होकर रविदास गेट होते हुए अस्सी घाट पंहुचा और वहां पहुंच कर सभा में बदल गया |
जुलूस में बढ़ -चढ़कर छात्र - छात्राएं शामिल हुए |   जिसमे लोगों ने शहीद भगत सिंह अमर रहे !,अमर शहीदो का पैगाम जारी रखना है संग्राम ! भगत सिंह तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुचाएंगे ! भगत सिंह तुम जिन्दा हो-खेतों में खलिहानों में ! भगत सिंह तुम जिन्दा हो- हम सबके अरमानों में ! साम्राज्यवाद मुर्दाबाद !,पूंजीवाद हो बर्बाद !, सामंतवाद मुर्दाबाद !,इन्किलाब ज़िंदाबाद !,ब्राम्हणवाद मुर्दाबाद !,जाति-व्यवस्था को ध्वस्त करो !,  पितृसत्ता का नाश  हो ! काले अंग्रेजो होश में आओ !,विदेशी कंपनिया वापस जाओ ! जैसे नारे जमकर लगाये गए | और  जाधवपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों पर हुए दमन का भी विरोध किया |
   सभा की सुरुआत युद्धेष के गीतों से हुयी | सभा में संदीप,अवनीश,राजेश यादव ने अपनी बात रखते हुए एक गीत सुनाया | एक साथी ने भगत सिंह पर अलोक श्रीवास्तव द्वारा लिखित कविता का पाठ किया,कविआत्मा जी ने अपनी बात रखी और सभा का सञ्चालन विनोद शंकर ने किया | सभा के अंत में अध्यक्ष शैलेश ने धन्यवाद देते हुए कुछ क्रन्तिकारी नारों के साथ सभा का समापन किया |


                             

शहीद भगत सिंह के १०८ वें जन्म दिवस पर पोस्टर:







No comments: