Powered By Blogger

Tuesday, September 22, 2015

प्रो. कलबुर्गी की हत्या के विरोध में मार्च और सभा !!!





आज भगत सिंह छात्र मोर्चा ने कन्नड़ लेखक औए विचारक तथा साहित्य अकादमी से सम्मानित साहित्यकार एम .एम.कलबुर्गी की हत्या के विरोध में मार्च निकाला और सभा का आयोजन किया . जिसमे BHU और शहर के छात्रों और बुद्धिजीवियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और कलबुर्गी के हत्या के विरोध में अपनी आवाज़ उठायी.इस सभा में बी.एच .यू. दर्शनशास्त्र विभाग के प्रो. प्रमोद बागड़े ने कहा की कलबुर्गी की हत्या लोकतंत्र की हत्या है .उन्होंने इस हत्या का पूरजोर विरोध करते हुए सभी छात्र और बुद्धिजीवियों को सड़क पे अाने का आवाहन किया .और छात्र मोर्चा के अध्यक्ष शैलेश ने कलबुर्गी की हत्या को फासीवादी हमला बताया , जिसे भारतीय सरकार की देख-रेख में बड़ी निर्ममता से करवाया जा रहा है .

सही में ये सरकार और फासीवादी हिन्दू संगठन ये नही चाहती की कोई भी व्यक्ति जाती-धर्म,कर्म-कांड और अन्धविश्वास से ऊपर उठा कर सोचे और लिखे ,ये पहले किताबो को जलाते थे और अब देखिये इस नयी सरकार अाने से इनकी इतनी हिम्मत और ताकत बढ़ गयी है की ये दिन-व-दिन कलबुर्गी,दाभोलकर,पानसरे जैसे प्रगतिशील विचारको को सरे आम मार रहे है .शायद अब ये फासीवादी ताकतों का आखरी समय आ गया है ये हम इनकी बौखलाहट से पता कर सकते है.ऎसे में भगत सिंह छात्र मोर्चा सभी साथियो,छात्रों और बुद्धिजीवियों से ये अपील करता है की हम सभी एकजुट होकर इसका विरोध करते रहे जब तक इनको उखाड़ कर न फेके.
इंकलाब जिंदाबाद !!!!

No comments: