भगत सिंह छात्र मोर्चा के नेतृत्व में 40 से 50 छात्र-छात्राओं ने अपनी मूलभूत मांगो को लेकर आज 20 फ़रवरी 2018 को सैकड़ो छात्र-छात्राओं द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन कार्यवाहक कुलपति नीरज त्रिपाठी को सौंपा।
करीब एक घंटे तक छात्र-छात्राओं और प्रशासन में सवाल-जवाब होता रहा। mmv की छात्राओं ने भी अपने मुद्दे को रखा। कुलपति की ओर से तो कोई डेडलाइन नहीं दिया बस सिर्फ आश्वासन दिया गया की मुद्दे जायज है हम इस पर काम करेंगे।
ज्ञापन देने गये छात्र-छात्राओं ने तय किया है की कुछ दिनों में अगर मांगे नहीं मानी गई तो आगे एक बड़ा आन्दोलन करेंगे।मौके पर चीफ प्रॉक्टर रोयाना सिंह, कला संकाय के डीन श्रीनिवास पाण्डेय आदि मौजूद थे।
छात्र-छात्राओं की मूलभूत मांगो को लेकर आज 20 फ़रवरी 2018 को सैकड़ो छात्र-छात्राओं द्वारा हस्थाक्षारित ज्ञापन कार्यवाहक कुलपति को सौपने आप सभी आये।
स्थान- सेंट्रल ऑफिस,बी.एच.यू.।
समय- 1 बजे।
प्रमुख मांगे-
-सभी छात्रावासों के मेस व कैंटीनों का खाने -नास्ते को सस्ता करो।
-गर्ल्स हॉस्टल के मेसों में भी डाइट ऑफ कराने की व्यवस्था करो।
-साइबर लाइब्रेरी में सीटों की संख्या बढाई जाय और उसे 24 घंटे खोला जाय।
-सेंट्रल लाइब्रेरी में जरुरी व उपयोगी क़िताबे जल्द से जल्द मंगाई जाय।
-शोध छात्र-छात्राओं की चयन प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता लायी जाय और साक्षात्कार के अंक कम किये जाय।
-GSCASH का गठन जल्द से जल्द किया जाय।
7379731568,7317557056
भगत सिंह छात्र मोर्चा!