भगत सिंह छात्र मोर्चा ने आज प्रातः 11 :30 बजे सिंहद्वार,बी.एच .यू ,लंका पर एम.एच .आर .डी मिनिस्टर का पुतला फूका |इसके तुरंत बाद एक विरोध-सभा की गयी जिसमे बी.एच .यू के छात्र-छात्राओ और प्रोफेसरों ने शिरक़त की |सभा में बी.एच .यू के प्रोफेसर प्रमोद कुमार बागडे ने बताया की विश्वविद्यालयों में जातिवादी आधार पर वंचित-दलित छात्रों का सामाजिक बहिष्कार हो रहा है| और ब्राह्मणवादी-फासीवादी विचारधारा का बढ़ने के करना इस तरह की संस्थागत हत्या हो रही है |
साथ ही एपवा की सचिव कुसुम वर्मा ने RSS और ABVP जैसे लम्पट,जातिवादी-ब्राह्मणवादी छात्र संगठनो पर प्रतिबन्ध लगाने की बात कही|सभी ने इसे संस्थागत हत्या बताया |छात्रों ने हैदराबाद के वीसी और केंद्रीय मंत्री बंडारु दत्तात्रेय एवं स्मृति ईरानी के बिरुद्ध नारेबाजी की|साथी अनूप ने बताया की ये सिर्फ हैदराबाद यूनिवर्सिटी की बात नही है बल्कि ये जब से ये नयी फासीवादी सरकार आई है पूरे देश के कैंपस का भगवाकरन हो रहा है |और हमे साथ मिलकर इसके खिलाफ खड़े होना है और इसे रोकना है |
साथी रोहित को लाल सलाम,यह आत्महत्या नही हत्या है,स्मृति ईरानी मुर्दाबाद ,बंडारु दत्तात्रेय मुर्दाबाद, जातिवाद -मनुवाद -ब्राह्मणवाद को ध्वस्त करो ,संघी तानाशाही का एक जवाब,इंकलाब जिंदाबाद ,आदि नारे लगाये गए |
No comments:
Post a Comment