Powered By Blogger

Wednesday, April 4, 2018

इलाहाबाद के छात्र संगठन 'इंकलाबी छात्र मोर्चा' के साथियों पर हुए जातिवादी-फ़ासीवादी हमले के विरोध में 'भगत सिंह छात्र मोर्चा' का बयान!!



राजकीय आतंक और फासीवादी गुंडों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए व्यापक व सक्रिय जनवादी एकजुटता कायम करें!



साथियों ,  
    SC-ST कानून में संशोधन के खिलाफ भारत बंद को लेकर इलाहाबाद में इंकलाबी छात्र मोर्चा के नेता व कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी की। उसी के अगले दिन आईसीएम सदस्यों ने अंबेडकर छात्रावास में 'स्वायत्तता' के नाम पर विश्वविद्यालयों-कालेजों के निजीकरण, विभागवार रिजर्वेशन रोस्टर प्रणाली व एससी -एसटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ पर्चा बांट रहे थे। तभी उनके साथ दोपहर को छात्रावास में कब्जा कर रह रहे सवर्ण गुंडों ने झड़प व हाथापाई की। उसके बाद शाम को icm के सह संयोजक सुजीत यादव अपने दो दोस्तों के साथ खाना खाकर लौट रहे थे । तब इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हॉलैंड हाल छात्रावास के पास बादल सिंह "गीदड़" और उसके गुर्गों और आकाओं ने उन पर जानलेवा हमला किया। सुजीत के नाक पर पिस्टल के बट से मारते हुए और गाली देते हुए गुंडे बोले कि तुम माधर.... अहीर SC ST OBC के नेता बनते हो। उन गुंडों की संख्या 15 से 20 थी। उनके ऊपर फायरिंग भी की गई। इतना ही नहीं खुद भारतीय राज्य ने 2 अप्रैल भारत बंद के मामले में आईसीएम के नेता रितेश व सुजीत समेत 20 से 25 लोगों पर एफआईआर भी किया । भगत सिंह छात्र मोर्चा का साफ मानना है कि भारत बंद में शहीद हुए 11 लोगों की मौत के जिम्मेदार यही आतंकी राजसत्ता और इसी तरह के फांसीवादी गुंडे हैं। भारत की व्यापक  उत्पीड़ित मेहनतस जनता (मजदूर- किसान, छात्र- नौजवान, दलित- आदिवासी, महिला,अल्पसंख्यक, नागरिक,बुद्धिजीवी, कर्मचारी,पत्रकार) जगह जगह संघर्ष कर रहे हैं। इसलिए bcm हम सभी जनवादी-प्रगतिशील तबकों से अपील करता है कि इस फाँसीवादी दमन के खिलाफ फ़ासीवाद विरोधी मोर्चा के नेतृत्व में व्यापक एकता कायम करें तथा सक्रिय प्रतिरोध कार्रवाई का आयोजन करें । हम आगाह करते हैं कि जनता एक दिन जरूर खून का बदला लेगी और एक शांतिपूर्ण नवजनवादी राज कायम करेगी।

मनुवाद मुर्दाबाद!!
फासीवाद मुर्दाबाद!!
इंक़लाब ज़िन्दाबाद!!
     
                                  सह सचिव :- अनुपम
                          भगत सिंह छात्र मोर्चा(bcm)

#stand with ICM member Sujit Yadav. #unite all democratic forces. 
#smash brahminical fascism and state terrorism.
#anti fascist front long live.


No comments: