#गिरफ्तार_किए_गए_छात्रों_को_बिना_शर्त_रिहा_करो!
#हरियाणा_सरकार_शर्म_करो!
#पुलिसिया_दमन_बंद_करो!
#फीस_वृद्धि_वापस_लो!!
भगतसिंह छात्र मोर्चा हरियाणा में फीस वृद्धि के खिलाफ छात्रों के आंदोलन का पूर्ण समर्थन करता है। साथ ही हरियाणा पुलिस द्वारा CEM के 4 छात्रों और नागरिक समाज समेत 14 लोगों को अरेस्ट करने की कड़ी निंदा करता है। नियम 158A को लेकर जिसके तहत कोई भी प्राइवेट स्कूल हर साल एडमिशन फीस नहीं ले सकता बिल्डिंग फंड नहीं ले सकता एनुअल चार्ज नहीं ले सकता और तरह-तरह की फीस के नाम पर बच्चों को नहीं लूट सकता । इस नियम को लागू कराने व हरियाणा सरकार द्वारा सरकारी कॉलेजो की 2 से 3 गुना बढ़ाई फीस का विरोध में छात्र संगठनों ने मिलकर महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में के रोजगार मेला आये मुख्यमंत्री को ज्ञापन देना गए तो मुख्यमंत्री ने ज्ञापन लेने से इंकार कर दिया, जिसके बाद गुस्साये छात्रों ने मुख्यमंत्री की गाड़ी को रोक लिया और बढ़ी हुई फीस के विरोध में नारेबाजी की। इसके चलते पुलिस ने छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हे बुरी तरह से टॉर्चर किया गया है। सरकार और पुलिस प्रशासन और साथ में प्राइवेट स्कूलों का गठजोड़ गरीब बच्चों और उनके माता-पिता का दमन करने पर तुला हुआ है। यह निकम्मी सरकार है जो लोगों को शिक्षा ना देकर हिंदू मुस्लिम में बांट रही है, जाति के नाम पर जहर फैलाया जा रहा है ।
पिछले 5 सालों से मोदी की फासीवादी सरकार में तमाम यूनिवर्सिटी कॉलेजों की फीस वृद्धि की जा रही, और छात्रों सहित हर तबके के लोकतांत्रिक आवाजों को बुरी तरह कुचला जा रहा। जिसकी एक कड़ी हरियाणा का आंदोलन है।
#हम_लडेंगे_साथी_मुफ्त_एकसमान_शिक्षा_स्वास्थ्य_रोजगार_के_लिए
#इंकलाब_जिंदाबाद
#हरियाणा_सरकार_शर्म_करो!
#पुलिसिया_दमन_बंद_करो!
#फीस_वृद्धि_वापस_लो!!
भगतसिंह छात्र मोर्चा हरियाणा में फीस वृद्धि के खिलाफ छात्रों के आंदोलन का पूर्ण समर्थन करता है। साथ ही हरियाणा पुलिस द्वारा CEM के 4 छात्रों और नागरिक समाज समेत 14 लोगों को अरेस्ट करने की कड़ी निंदा करता है। नियम 158A को लेकर जिसके तहत कोई भी प्राइवेट स्कूल हर साल एडमिशन फीस नहीं ले सकता बिल्डिंग फंड नहीं ले सकता एनुअल चार्ज नहीं ले सकता और तरह-तरह की फीस के नाम पर बच्चों को नहीं लूट सकता । इस नियम को लागू कराने व हरियाणा सरकार द्वारा सरकारी कॉलेजो की 2 से 3 गुना बढ़ाई फीस का विरोध में छात्र संगठनों ने मिलकर महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में के रोजगार मेला आये मुख्यमंत्री को ज्ञापन देना गए तो मुख्यमंत्री ने ज्ञापन लेने से इंकार कर दिया, जिसके बाद गुस्साये छात्रों ने मुख्यमंत्री की गाड़ी को रोक लिया और बढ़ी हुई फीस के विरोध में नारेबाजी की। इसके चलते पुलिस ने छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हे बुरी तरह से टॉर्चर किया गया है। सरकार और पुलिस प्रशासन और साथ में प्राइवेट स्कूलों का गठजोड़ गरीब बच्चों और उनके माता-पिता का दमन करने पर तुला हुआ है। यह निकम्मी सरकार है जो लोगों को शिक्षा ना देकर हिंदू मुस्लिम में बांट रही है, जाति के नाम पर जहर फैलाया जा रहा है ।
पिछले 5 सालों से मोदी की फासीवादी सरकार में तमाम यूनिवर्सिटी कॉलेजों की फीस वृद्धि की जा रही, और छात्रों सहित हर तबके के लोकतांत्रिक आवाजों को बुरी तरह कुचला जा रहा। जिसकी एक कड़ी हरियाणा का आंदोलन है।
#हम_लडेंगे_साथी_मुफ्त_एकसमान_शिक्षा_स्वास्थ्य_रोजगार_के_लिए
#इंकलाब_जिंदाबाद
No comments:
Post a Comment