२३ मार्च भगतसिंह ,सुखदेव व राजगुरु के शहादत दिवस पर "द लीजेंड ऑफ़ भगतसिंह" फ़िल्म का प्रदर्शन किया गया और फ़िल्म ख़त्म होने पर आज के समय में भगतसिंह की मुक्ति की लड़ाई पर परिचर्चा आयोजित की गयी जिसमे सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी बात रखी | बीएचयू कैम्पस के अंदर और बाहर भगत सिंह ,सुखदेव,राजगुरु एवं पाश को श्रद्धांजलि देते हुए उनके विचारों और कविताओं की व्यापक पोस्टरिंग की गयी |