दिनांक १४-०२-२०१५ को बीएचयू गेट पर शाम ५ बजे भगत सिंह छात्र मोर्चा और अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति छात्र कार्यक्रम आयोजन समिति ने संयुक्त रूप से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया | जिसमे बुद्धिजीवियों ने भी भाग लिया |
बीएचयू गेट से मोमबत्ती लेकर मार्च किया गया | मार्च रविदास गेट होते हुए पुनः बीएचयू गेट पर वापस आकर सभा में बदल गया | सभा में प्रो० प्रमोद कुमार बागडे ने तुलसी राम के चिंतन व साहित्य में उनके योगदान पर अपनी बात रखी |
इस क्रम में प्रो० अमरनाथ पासवान व संगठन के प्रतिनिधियों ने बात रखी | सभा का सञ्चालन अखिलेश ने किया |इसके आलावा बीसीएम ने पुरे कैंपस में श्रद्धांजलि का पोस्टर लगाया |
No comments:
Post a Comment