साथियों ,
सूचना मिली है कि अनुसूचित जाति-जनजाति छात्र कार्यक्रम आयोजन समिति,बीएचयू द्वारा अम्बेडकर जयंती पर एक शोभ यात्रा निकालने की तैयारी थी जिसे प्रशासन ने अनुमति दी थी और अब जब सारी तैयारी हो गयी बड़े पैमाने पर पोस्टर लगाये गए प्रचार किया गया तब वीसी व प्रशासन इस कार्यक्रम पर रोक लगा रहा है |
यह तर्क दे रहा कि कैंपस में अभी माहौल ठीक नहीं है | जबकि उस मामले का इससे कोई लेना-देना नहीं है और यह कार्यक्रम भी दूसरी जगह पर है | जब छात्रों में एक समझदारी बन गयी है कि मारपीट कि छोटी सी घटना का प्रशासन लाभ उठा रहा है और उसे तूल देकर छात्रों कि अन्य गतिविधियों को रोकना चाहता है | तब वीसी मैनेज्ड मिडिया में यह बयान दे रहा है कि वह शांति चाहता है और कैम्पस से जल्द से जल्द पीएसी हटाई जाएगी | इस कार्यक्रम को रोकना भी उसी रणनीति का हिस्सा है |
वहीँ पर सोसल साईंस फैकल्टी में १५ को व १४ को स्वतंत्रता भवन में यूनेस्को शांति पीठ,स्वदेसी जागरण मंच (आरएसएस ) द्वारा गोष्ठी कि जा रही है | यह घटना बीएचयू व वीसी के ब्राम्हणवादी चरित्र को उजागर करता है | और यह अम्बेडकर के इस विचार के खिलाफ है कि " हमारे मुख्य दुश्मन ब्राम्हणवाद और पूंजीवाद है "| इस लिए भगत सिंह छात्र मोर्चा इस घटना कि निंदा करता है और विरोध करेगा | तथा सभी छात्रों से अपील करता है कि इसका विरोध करे ! और इस यात्रा को सफल बनाये !
नोट - सभी को सूचित किया जाता है कि आज शाम को ४ बजे मेन गेट बीएचयू,लंका पर विरोध प्रदर्शन है |
No comments:
Post a Comment