Powered By Blogger

Wednesday, August 1, 2018

बीएचयू प्रशासन द्वारा लोकतांत्रिक आवाज उठाने वाले छात्र छात्राओं को डिबार करने के विरोध में

साथियों,
        विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा न्यायिक व्यवस्था व UGC के नियमों को ताक पर रखकर लगातार छात्रों पर जो हमला किया जा रहा है,उसके खिलाफ आज दिनांक 31 जुलाई 2018 को लंका गेट, BHU पर भगत सिंह छात्र मोर्चा द्वारा एक प्रतिरोध मार्च तथा सभा का आयोजन किया गया।
तार्किक-सैद्धांतिक-व्यावहारिक शिक्षा जो सबका बुनियादी अधिकार है उसका लगातार भगवाकरण तथा बाजारीकरण किया जा रहा हैं। इन सबके विरोध में व अपने हक-अधिकारों के लिए जो छात्र मुखर रहे हैं उनको लगातार निशाना बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में यह "डिबार" का भी हमला है। विगत दिनों सितंबर के छात्रा आंदोलन को प्रायोजित व स्पाॅन्सर्ड कह कर जिस तरह चीफ प्रॉक्टर रोयना सिंह द्वारा बदनाम किया गया, उसके विरोध में बीएचयू के छात्र-छात्राएं उनसे यह मांग करने प्रोक्टोरियल बोर्ड ऑफिस गए थे, कि या तो आप अपनी बातों के आलोक में सबूत पेश करें या फिर माफी मांगे। लेकिन इसके उलट उनके द्वारा छात्रों पर फर्जी एफआईआर करके धारा 307 जैसे संगीन मामलों में फंसा दिया गया। इस मामले की जांच के लिए जो स्टैंडिंग कमेटी बनी उसकी एक सदस्य खुद चीफ प्रोक्टर रोयना सिंह थी। उस स्टैंडिंग कमिटी ने बिना छात्रों का पक्ष जाने उन पर तानाशाही भरा एकतरफा फैसला थोप दिया ताकि विश्वविद्यालय के मुखर रहे छात्रों को डराया जा सके। "डिबार" करके उन छात्रों का भविष्य बर्बाद किया जा रहा है। 'डिबार' किए गए छात्र अब न तो बीएचयू के आगामी कोर्सेस मे दाखिला ले सकते है और ना हि बीएचयू मे कभी नौकरी कर सकते हैं।



इससे यह साफ पता चलता है कि कैंपस मे प्रगतिशील तथा लोकतांत्रिक छात्रों पर किस तरीके से लगातार हमला किया जा रहा हैं। "भगत सिंह छात्र मोर्चा" यह मांग करता हैं कि BHU प्रशासन अपने तानाशाही भरे रवैये से बाज आये  तथा लोकतांत्रिक मूल्यों को ताक पर रखकर जो उसने छात्रों के "डिबार" का फैसला लिया है उसे वापस ले तथा विश्वविद्यालय में लोकतांत्रिक माहौल कायम करे, अन्यथा हम एक सप्ताह बाद सभी छात्रों व संगठनों के साथ मिलकर एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे। प्रदर्शन में प्रशासन के रवैये तथा शिक्षा के बाजारीकरण,भगवाकरण के  खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। सभा का संचालन विनय ने किया । सभा मे मुख्य रूप से आकांक्षा, दीपक, नीतीश इत्यादि ने बात रखी। मौके पर अमरदीप, राधिका, रोहित,किशन, शाश्वत,दिनेश,आशीष समेत चालीस-पचास लोग मौजूद थे।
#छात्र_एकता_जिंदाबाद
#इंकलाब_जिन्दाबाद

*भगत सिंह छात्र मोर्चा,ऊ•प्र*
सम्पर्क :- 7379731568,9122113582

No comments: