Powered By Blogger

Wednesday, January 27, 2021

BHU में तीनों किसान कानून का विरोध और किसान आंदोलन का समर्थन





  आज BHU में भगत सिंह छात्र मोर्चा के नेतृत्व में तीनो कृषि कानून का विरोध किया गया तथा दिल्ली में चल रहे किसान आन्दोलन के समर्थन में विश्वनाथ मंदिर से लंका तक मार्च एवं सभा का आयोजन किया गया । किसान आंदोलन के समर्थन में करीब 300 से अधिक लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के शुरुआत में अभी तक के आंदोलन में शहीद हुए 150 से ज्यादा किसानों की श्रद्धांजलि दी गयी। कार्यक्रम BHU के विश्वनाथ मंदिर से शुरू हुआ जहां विभिन्न छात्रों ने किसानों के समर्थन में बातें रखी गई । जिसमें की कृषि क़ानून रद्द करने और MSP को कानून बनाने की मांग रखी गयी । कार्यक्रम में जनगीत काफी प्रभाव रहा जो खेती किसानी पर आधारित लोकगीत था।

 भारत में बढ़ता साम्राज्यवाद और पूंजीवाद के विरोध में BHU सदा मुखर रहा है और छात्र मजदूरों और किसानों के साथ संघर्ष करता रहा है। इस कार्यक्रम में राहुल राज, आकांक्षा,इप्शिता,स्वाति,पूजा,श्रुति,जागृति,वंदना, पूजा,प्रिया कृति,अनिला, अवनीश,शुभम,अविनाश ,लोकेश, अभिषेक ,सुमित,पवन,मुलायम आदि लोग मौजूद रहे ।

No comments: